Home देश Manmohan Singh Death: कांग्रेस ने दाह संस्कार और स्मारक के लिए मांगी...

Manmohan Singh Death: कांग्रेस ने दाह संस्कार और स्मारक के लिए मांगी जगह

manmohan-singh-death-congress-demands-for-cremation-memorial

नई दिल्लीः कांग्रेस ने केंद्र सरकार से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के अंतिम संस्कार और स्मारक निर्माण के लिए जगह की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और इस आशय का पत्र भी लिखा है।

Manmohan Singh Death: पत्र में कांग्रेस ने क्या लिखा

पत्र में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि देश के सपूत डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और स्मारक की स्थापना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आज शाम इस पत्र को मीडिया से भी साझा किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से टेलीफोन पर हुई बातचीत के संदर्भ का हवाला देते हुए कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी 28 दिसंबर को उनके अंतिम विश्राम स्थल पर करने का अनुरोध किया, जो भारत के महान सपूत की स्मृति के लिए एक पवित्र स्थान होगा। यह राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक उनके अंतिम संस्कार स्थल पर ही होने की परंपरा के अनुरूप है।”

Manmohan Singh Death: योगदान और उपलब्धियां अभूतपूर्व

खड़गे ने पत्र में आगे लिखा कि देश और देश के लोगों की मानसिकता में डॉ. सिंह का बहुत सम्मान है। उनका योगदान और उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं। आर्थिक और राजकोषीय मामलों पर उनकी विद्वता भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार और कई संगठनों में विभिन्न पदों पर उनके विशाल अनुभव से आती है। डॉ. सिंह के प्रति वैश्विक नेताओं का सम्मान और प्रशंसा इस तथ्य का प्रमाण है। वैश्विक आर्थिक वित्तीय संकट को कम करने में उनकी बुद्धिमानी भरी सलाह, नेतृत्व और योगदान सर्वविदित है। मुझे याद है कि राष्ट्रपति ओबामा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. सिंह का उल्लेख करते हुए कहा था कि “जब भी भारतीय प्रधानमंत्री बोलते हैं तो पूरी दुनिया उन्हें सुनती है।”

खड़गे ने कहा कि जब देश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब वित्त मंत्री के रूप में डॉ. सिंह ने ही भारत को संकट से उबारा और देश को आर्थिक समृद्धि और स्थिरता की ओर अग्रसर किया। आज देश उनके द्वारा बनाए गए मजबूत आर्थिक आधार का लाभ उठा रहा है। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले और विभाजन के दर्द और पीड़ा का अनुभव करने वाले, अपने दृढ़ संकल्प के कारण ही वे दुनिया के अग्रणी राजनेताओं में से एक बन गए।

यह भी पढे़ंः-Weather update: सर्दियों की पहली बारिश ने दी दस्तक, पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदान में ठिठुरे लोग

खड़गे ने लिखा, “उपर्युक्त के मद्देनजर, मुझे उम्मीद है और भरोसा है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार उनके कद के अनुरूप एक ऐसे स्थान पर करने का अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, जहां उनके लिए एक स्मारक बनाया जा सके।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version