IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। नितीश रेड्डी 85 रन और वाशिंगटन सुंदर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, हालांकि पंत 191 के कुल स्कोर पर बोलैंड का शिकार बन गए। पंत ने 28 रन बनाए। रवींद्र जडेजा भी 221 के कुल स्कोर पर लियोन का शिकार बन गए। जडेजा ने 17 रन बनाए।
नितीश-सुंदर ने भारत को संकट से निकाला
भारतीय टीम 221 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोऑन खेलेगा, लेकिन यहां से नितीश रेड्डी (Nitish Reddy ) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार बल्लेबाजी कर न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत को मैच में वापस भी ला दिया।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 4th Test : कोहली-यशस्वी की मेहनत पर फिरा पानी, 20 मिनट में पलट गया मैच
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पुरानी गेंद और फिर नई गेंद से संभलकर खेलते हुए भारत को सीरीज में पहली बार तीन सौ के पार पहुंचाया। नितीश ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दोनों ने अब तक आठवें विकेट के लिए 105 रन जोड़ लिए हैं। जब चाय के विश्राम की घोषणा हुई, तब नितीश 85 और सुंदर 40 रन बनाकर खेल रहे थे।
IND vs AUS 4th Test: दूसरे दिन के खेल की झलक
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बना लिए थे। कोहली-जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने संभलकर खेलना शुरू किया और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
हालांकि, 153 के कुल स्कोर पर जायसवाल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जायसवाल के आउट होने के बाद कोहली भी आउट हो गए। कोहली ने 36 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और सैम कॉन्स्टास ने 60 रन बनाए। इन चारों के अलावा पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी अहम पारियां खेलीं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रवींद्र जडेजा ने 3, आकाशदीप ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)