रामपुरः यूपी के रामपुर जिले में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां शिक्षक दिवस पर एक प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। शिक्षक ने पहले छात्रा को जबरन पकड़ फिर चेहरे पर केक लगाया। इस दौरान छात्रा छूटने के लिए चीखती रही। वहीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जबकि घटना को संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रशासन ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
ये भी पढ़ें.. पूर्व प्रधान के पुत्र की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या, पड़ोसी युवक ने दी जान से मारने की धमकी
टीचर पर FIR दर्ज
दरअसल वायरल वीडियो में दिखा जा सकता है कि किस तरह छात्रा टीचर से बचने के लिए भागती है, लेकिन वह उसे जबरन पकड़ लेते हैं। वह बचने का प्रयास करती है लेकिन टीचर अश्लील हरकते करते हुए उसके चेहरे पर केक लगा रहा है। यही नहीं वह छात्रा से यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि कौन बचाएगा? आया कोई? बताया जा रहा है कि यह वीडियो शिकक्ष दिवस के दिन का है। वहीं वीडियो वायरल आने के बाद छात्रा के पिता तक पहुंचा तो उन्होंने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
पुलिस ने शिकक्ष को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस जांच में पता चला कि स्कूल का टीचर सिविल लाइंस इलाके में कोचिंग सेंटर भा चलाता है। जहां 5 सितंबर को छात्राएं टीचर्स डे सेलिब्रेशन करने पहुंची थीं, जहां उसने छात्रा के चेहरे पर जबरन केक लगाया। फिलहाल पुलिस ने 57 साल के आलोक सक्सेना के खिलाफ विभिन्न आईपीसी की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी आलोक कृष्णा विहार इलाके का रहना वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)