रामपुरः यूपी के रामपुर जिले में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शाहबाद के कोतवाली इलाके में होमगार्ड पिता की हत्या करने के बाद भाग रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव भगवंतपुर का मझरा (तालकाबाद) निवासी बुद्धसेन कोतवाली में होमगार्ड के पद तैनात था। परिजनों के अनुसार रविवार देर रात को बुद्धसेन (55) के छोटे बेटे नेकपाल ने सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर घर में सो रहे पिता के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। बड़े बेटे ओमप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई ने पिता की हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें..12वीं और 10वीं पास के लिए इंडिया पोस्ट में निकलीं भर्ती
घटना के बाद हत्यारोपित भाई फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी। इस बीच सूचना मिली कि एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त पिता की हत्या कर फरार बेटे नेकपाल के रुप में की (25) है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों प्रकरणों में पुलिस हत्या और दुर्घटना से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)