रामगोविंद चौधरी का करारा पलटवार, गर्मी निकालने का जवाब भर्ती निकाल कर देगी सपा

0
46

बलियाः नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले एलान का जवाब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी दस मार्च को भर्ती निकालने का एलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि दस मार्च को उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाईचारा का परचम लहराने वाला है। इसे लेकर मुख्यमंत्री हताश हैं। इसी हताशा में वह एक वर्ग को टारगेट कर गर्मी निकालने की धमकी दे रहे हैं। रविवार को नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि 1977 में आपातकाल लगाने वालों का जो हाल बलिया में हुआ था, वही हाल इस बार 2022 में गर्मी निकालने की धमकी देने वालों का भी होगा। इसके बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले पहले की तरह खुद रोते हुए मिलेंगे।

श्री चौधरी ने कहा कि गर्मी निकालने की धमकी देने वाले योगी जी की सरकार के कार्यकाल में एक नया कारोबार सामने आया था। इस कारोबार में कुछ लोग मुर्दों का कफन नोच लेते थे। फिर उसे रिपैक कर बेचते थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महान जनता इस तरह के कारोबार की फिर से वापसी किसी कीमत पर नहीं होने देगी। कहा कि इस डबल इंजन की दिल्ली वाली सरकार ने पुराने गहनों की बिक्री पर भी टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कल्याणकारी सरकार में पुराने कफन का कारोबार या पुराने गहनों की बिक्री पर टैक्स सोचा भी नहीं जा सकता है लेकिन इस डबल इंजन वाली सरकारों ने दोनों काम करा दिया। रामगोविंद चौधरी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि दस मार्च को जैसे ही एलान होगा कि मुर्दों का कफन नोचवाने वाली सरकार गई, वैसे ही पुराने गहने की बिक्री पर टैक्स वसूलने वाली सरकार की भी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें..Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा, राहुल गांधी ने लगाई अंतिम मुहर

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि यह सरकार अपने को बनाए रखने के लिए ईवीएम से छेड़खानी भी कर सकती है। इसलिए इस बार मतदान से लेकर परिणाम की घोषणा तक डटे रहना है। इस अवसर पर उनके आवास पर मौजूद सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ने कहा कि यह चुनाव रोजगार देने वालों और रोजगार छीनने वालों के बीच है। बुढ़ापे की लाठी पेंशन के लिए मतदान करना है। महंगाई का दंश झेल रही आम जनता इस बार सपा के पक्ष में लामबंद हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)