रकुल प्रीत-जैकी भगनानी को मिला प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद, नई दुल्हन ने शेयर कीं फोटो

0
7

अयोध्याः बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और फिल्म निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने हाल ही में शादी की है। इस नवविवाहित जोड़े की शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। अब इस जोड़ी को शादी के बाद प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद मिल गया है। उन्हें अयोध्या से खास तोहफा मिला है।

Rakul Preet ने शेयर की एक खास फोटो

रकुलप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने अयोध्या से एक खास यात्रा की फोटो पोस्ट की है। रकुल-जैकी को मिला अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्रसाद। रकुल ने इस प्रसाद की फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर की है। रकुल ने जो फोटो शेयर की है उसमें एक बॉक्स नजर आ रहा है। इसमें राम मंदिर की एक छोटी प्रतिकृति और एक चांदी का सिक्का रखा गया है।

ये भी पढ़ें..Pankaj Udhas Died: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन

इसके साथ ही प्रसाद के डिब्बे में एक किताब के आकार की वस्तु नजर आती है। नवविवाहित जोड़े की शादी के लिए यह विशेष प्रसाद अयोध्या से भेजा गया है। अयोध्या से मिले इस तोहफे पर रकुल ने खुशी जताई है। इस फोटो के साथ उन्होंने कहा, ‘हमारी शादी के बाद अयोध्या का प्रसाद पाकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन की नई यात्रा की अच्छी शुरुआत है।

गोवा में हुई शादी

21 फरवरी को रकुल और जैकी भगनानी ने गोवा में शादी कर ली। दोनों की शादी सिख और सिंधी रीति-रिवाज से हुई थी। रकुल-जैकी की शादी में गोवा की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, वरुण धवन, नताशा दलाल, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, डेविड धवन, महेश मांजरेकर समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए। शादी के बाद रकुल और जैकी मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)