राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की PM Modi ने जमकर की तारीफ, उनके योगदान को किया याद

54

PM Modi, Manmohan Singh: राज्यसभा से विदा होने वाले सांसदों को उच्च सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई दिग्गजों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, सांसदों की कभी विदाई नहीं होती। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ में बोलें। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज डॉ. मनमोहन सिंह को याद करना चाहता हूं। उनका योगदान बहुत बड़ा है। इतने लंबे समय तक उन्होंने जिस तरह से इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है, उसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा।’

PM Modi ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के काम को किया याद

जिन सांसदों का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है, उन्हें विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सदन और देश के प्रति योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि दूसरे सदन में मतदान के दौरान यह पता था कि सत्ता पक्ष जीतेगा लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह अपनी व्हीलचेयर पर आए और अपना वोट डाला। यह एक सदस्य के अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत होने का उदाहरण है।’

Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में शीत लहर, श्रीनगर का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस

उन्होंने आगे कहा कि, ‘विदा हो रहे सांसद पुराने और नए संसद भवन की स्मृतियों का अनुभव लेकर जा रहे हैं। कोविड के समय ने किसी भी सांसद ने देश के काम को रुकने नहीं दिया। सदन में आकर चर्चा की और कोविड के दौरान और देश की सेवा की, कितना बड़ा रिस्क उन्होंने लिया, ये देश को पता चला’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कई दिग्गजों की तारीफ की और उनके काम को याद भी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)