Featured राजस्थान

New Year 2023: बफीर्ली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कड़ाके की सर्दी से होगा नए साल का आगाज

New year 2023

जयपुरः राजस्थान में साल के आखिरी महीने दिसंबर में सर्दी कमजोर पड़ गई, लेकिन नए वर्ष (New Year 2023) पर सर्दी दोबारा जोर पकड़ सकती है। शनिवार से राज्य में शीतलहर चलने से दो दिन में चार डिग्री तक रात का पारा गिर सकता है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिन और रात के पारे में गिरावट होगी। इसके साथ ही दिन में घना कोहरा भी छाएगा।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ निकल जाने के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है। इसके चलते राज्य में शनिवार से उत्तरी हवाओं का असर शुरू होगा। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतर जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक पहुंच गया। जिलों में रात के पारे में तीन से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। 18 जगहों पर न्यूनतम 10 डिग्री से अधिक रहा। पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर मौसम में देखने को मिल रहा है। हाडक़ंपा देने वाली सर्दी और शीतलहर ने लोगों को पूरी तरह से बीते कई दिनों से जकड़ रखा है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: न्यू ईयर के जश्न में न करें हुड़दंग वरना उठा ले जाएगी पुलिस, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

प्रदेश में माउंटआबू के अलावा अब अन्य जगहों पर बर्फीली हवाओं का असर है। इसके चलते पारे में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार से फिर से शीतलहर का असर हावी रहने के साथ ही तापमान में गिरावट हो सकती है। तेज सर्दी और कोहरे के कारण रेल, सडक़ और हवाई यात्राएं प्रभावित हो रही हैं। शनिवार सुबह सर्दी का असर तेज रहा। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते देखे गए।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि शनिवार से तापमान में गिरावट होगी। अगले पांच से छह दिन तक शीतलहर जारी रहेगी। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, सीकर, झुंझुनूं में तेज सर्दी का असर रहेगा। शर्मा ने बताया कि विक्षोभ का असर असर कम होने से मौसम में फिर बदलाव आएगा। उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के साथ तापमान में गिरावट होगी। वहीं तीन जनवरी से शीतलहर का नया दौर शुरू हो सकता है।

बीती रात माउंट आबू का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर का 7.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू का 9.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बीती रात अजमेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.2, वनस्थली में 9.5, अलवर में 10, जयपुर में 11.9, पिलानी में 11.4, सीकर में 10, कोटा में 12.1, बूंदी में 9.2, चित्तौड़गढ़ में 11, डबोक में 11, बाड़मेर में 14.1, पाली में 11, जैसलमेर में 9.6, जोधपुर में 12.8, फलौदी में 9.4, बीकानेर में 7.1, चूरू में 9.1, श्रीगंगानगर में 9.3, धौलपुर में 10.5, नागौर में 11.5, टोंक में 12.6, बारां में 10.1, डूंगरपुर में 13.4, हनुमानगढ़ में 9.5, जालोर में 12.1, सिरोही में 13.8, सवाई माधोपुर में 10, फतेहपुर में 10.4, करौली में 7.1, बांसवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)