Rajasthan Safai Karmchari Vacancy 2024 , जयपुर: राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राज्य में 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली है। स्वायत्त शासन विभाग ने 27 सितंबर को देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। केवल राजस्थान के मूल निवासी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा, जिसमें क्षमता से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
इतना ही नहीं इसके बाद दो महीने तक सफाई करनी होगी। इसका भुगतान भी सरकार नियमानुसार करेगी। इस प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें दो साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई और सार्वजनिक सीवरेज सफाई का कार्य करने वाली कंपनियों और ठेकेदारों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर रखा हो। भर्ती में सिर्फ वे ही आवेदन कर सकेंगे। जबकि निजी कंपनियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा लॉटरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी से प्रैक्टिकल कराया जाएगा, जिसमें झाड़ू लगाने से लेकर नालियों की सफाई तक का काम कराया जा सकेगा। इसके लिए सरकार द्वारा तीन गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः- हिमाचलः मस्जिदों के अवैध निर्माण के खिलाफ उतरा हिन्दू संगठन, राज्य भर में धरना प्रदर्शन
इससे पहले 24 हजार 797 पदों पर हुई थी भर्ती
इससे पहले राजस्थान में 24 हजार 797 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। लेकिन सफाई कर्मचारियों ने भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन शुरू कर दिया था। इसके बाद सरकार द्वारा 24 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है और सफाई कर्मचारियों की भर्ती एक बार फिर शुरू से निकाली गई है। इसमें वाल्मीकि समाज की निजी कंपनी से प्रमाण पत्र को मान्यता न देने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है।