Featured राजस्थान

पाली ट्रेन हादसा, रेलवे ने किया मुआवजे ऐलान, घायलों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये

पालीः राजस्थान के पाली जिले में सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुए ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के लिए मदद जारी कर दी है। साथ इस हादसे में घायल यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने गम्भीर घायलों को एक-एक लाख जबि कम घायलों को 25-25 हजार रुपए की राशि मुआवजे के रुप में देने को कहा है।

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया है कि बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मंत्रालय इससे जुड़ी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। गम्भीर रूप से घायल हर व्यक्ति को एक लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल प्रति यात्री को 25 हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Covid In China: चीन में ओमिक्रॉन के कई वेरिएंट मचायेंगे तबाही, विशेषज्ञों ने जताई खतरे की आशंका

बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन (12480) के 14 डिब्बे बेपटरी हो गए थे। इनमें से सात डिब्बे तो पलट ही गए। सभी डिब्बों में खचाखच यात्री भरे हुए थे। अंधेर और सर्दी में हुए इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल बोगियों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। राहत एवं बचाव के लिए जोधपुर से पहुंचे यांत्रिक विभाग के कार्मिकों ने काम शुरू कर दिया है। दरअसल ट्रेन के कोच आधुनिक तकनीक से निर्मित थे, इस कारण यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेन की गति भी नियंत्रित थी।

हादसे में घायल दिव्या संतोष (14), श्रेया दुबे (14), मोनार्क महेश (26), ओम प्रकाश छावंडास (55), सुवर्ण अशोक (50), पुष्प ओम प्रकाश (55), मंजू पेमाराम (46), अंजू प्रकाश (30), इंद्रा महेंद्र (50), शर्वख कमरुद्दीन (30), बाबूलाल पोकरज (59), इंदुदेवी राजेश (47), संध्या प्रेम (59), प्रेम शर्मा कनैयालाल (65), राजेश (44), श्रवण (69), गणपतलाल (55), ऋतुजा (18), हर्ष (19), आशा (40), पेमाराम मांगीलाल (52) का उपचार किया गया है।

सीपीआरओ शशि किरण ने इस हादसे में 26 यात्री घायल हुए हैं। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बांगड अस्पताल में भर्ती घायल यात्रियों से बातचीत की है। इस हादसे की वजह से मार्ग परिवर्तित की गई रेल सेवाओं का यात्रियों की सुविधा के लिए समदड़ी, जालोर एवं मारवाड़ भीनमाल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)