Rajasthan, जयपुर: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कहा है कि चिकित्सा विभाग को प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं होती हैं, वह तेजी से विकास करता है। उन्होंने पिछड़े एवं आदिवासी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर अधिक ध्यान देने, वहां चिकित्सकों की उपलब्धता की निगरानी करने तथा प्रभावी कार्य करने पर जोर दिया है। उन्होंने विभाग के रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने तथा समय पर पदोन्नतियां करवाने के निर्देश दिए हैं। बागड़े मंगलवार को राजभवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
टीबी मुक्त राजस्थान बनाने की दिशा में हों काम
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे। राज्यपाल ने टीबी मुक्त राजस्थान के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में तहसील, गांव एवं जिला स्तर पर विशेष कार्य करने तथा आगामी तीन वर्षों में राजस्थान को पूर्णतया टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राजस्थान को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इससे पहले राज्यपाल ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान के तहत लाभान्वित मरीजों की जानकारी ली तथा राज्य में शुरू की गई “रामाश्रय” योजना की सराहना की। उन्होंने एनीमिया एवं टीबी मुक्त राजस्थान के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में कई लोग रहे मौजूद
राज्यपाल ने चिकित्सा शिक्षा के तहत राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा चिकित्सा शिक्षा का पाठ्यक्रम हिन्दी में भी शुरू करने की कार्ययोजना पर कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सेवा भाव से निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, राज्य स्वास्थ्य मिशन के निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनी ने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विषय प्रवर्तन किया।
यह भी पढ़ेंः-Independence Day 2024: दिल में देशभक्ति का जज्बा जगा देंगे ये खास संदेश, आप भी दोस्तों को भेजे शुभकामनाएं
राज्यपाल ने समीक्षा बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के तहत पीड़ित लोगों की सेवा के साथ-साथ चिकित्सा सेवाओं में सहयोग एवं जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने टीबी मुक्त राजस्थान, अंगदान, रक्तदान आदि के प्रति जागरूकता के लिए विशेष कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने प्रारंभ में राज्यपाल का अभिनंदन किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)