Rajasthan elections 2023 जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सुविधा के लिए 16 नवंबर से क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्चियां और मतदाता गाइड का वितरण शुरू हो गया था। पहली बार 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए फोटो वाली पर्चियों की जगह क्यूआर कोड वाली पर्चियां दी जा रही हैं। जिसे स्कैन करने के साथ ही मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भी मिल जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूचना पर्ची (वोटर स्लिप) वितरण का काम शुरू हो गया है। पहली बार प्रदेश के सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्चियां वितरित की जा रही हैं। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केंद्र नंबर, राज्य और जिला हेल्पलाइन नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से यह सुविधा पहली बार शुरू की गयी है। 20 नवम्बर तक प्रदेश में मतदाता सूचना पर्चियों एवं क्यूआर कोड युक्त मतदाता गाइडों का 92 प्रतिशत वितरण हो चुका है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Elephant Death: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत, ग्रामीणों में दहशत
उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड युक्त मतदाता पर्ची के साथ-साथ प्रत्येक परिवार के लिए वोटर गाइड भी मतदाताओं के घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से वोटर गाइड बांटने का काम 91.3 फीसदी पूरा हो चुका है। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान गाइड देने के साथ ही मतदान पर्ची भी दे रहे हैं।
16 पेज की यह पुस्तिका प्रत्येक परिवार को दी जा रही है। इसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है ताकि जब मतदाता मतदान केंद्र पर जाए तो उसे कोई परेशानी न हो। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढना, मतदान के लिए अपने साथ ले जाने वाला मतदाता पहचान पत्र या 12 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र, मतदान प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)