नई दिल्ली: दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके अनिल झा रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में उन्हें टोपी और पगड़ी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
दिल्ली में पार्टी को मिलेगी मजबूतीः Arvind Kejriwal
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनिल झा दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। अनिल झा ने पूर्वांचल समाज के लिए काफी काम किया है। उनके आने से पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और दक्षिणी दिल्ली से तीन बार विधायक रह चुके ब्रह्म सिंह तंवर और लक्ष्मी नगर से दो बार भाजपा पार्षद रहे, स्थायी समिति के अध्यक्ष और सदन के नेता बीबी त्यागी अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।
अनिल झा ने की AAP सरकार की तारीफ
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अनिल झा का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत करता हूं। दिल्ली में अगर पूर्वांचल की बात करें तो अनिल झा दिल्ली के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। चाहे वे सत्ता में रहे हों या सत्ता से बाहर, उन्होंने हमेशा पूर्वांचल समाज के लिए काम किया। अनिल झा के आने से आम आदमी पार्टी को किराड़ी ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः-CM साय का ऐलान- ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा 3 करोड़
अनिल झा ने कहा कि दिल्ली की 1700 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों, दलितों और पिछड़ों के लिए आपने जो काम किया है, उसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बेटियों के चेहरे पर मुस्कान देखता हूं, जब वे अच्छी यूनिफॉर्म पहनकर सरकारी स्कूलों में जाती हैं। उन्हें वहां साफ-सुथरा खाना मिलता है। वहां अभिभावकों की मीटिंग होती है। मोहल्ला क्लीनिक में उन्हें बेहतर इलाज मिलता है। यही सामाजिक न्याय है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)