Jharkhand Elephant Death: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबंधा जंगल के पास करंट लगने से पांच हाथियों की मौत हो गयी। इनमें तीन शिशु हाथी, एक नर और एक मादा हाथी शामिल हैं। 33,000 वोल्ट का करंट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। हाथियों की मौत का पता तब चला जब कुछ ग्रामीण सूखी लकड़ी और पत्तियां इकट्ठा करने के लिए जंगल में गए।
ग्रामीणों ने जंगल में मृत हाथियों को देखा और उनकी तस्वीरें लीं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और बिजली विभाग की लापरवाही से इन हाथियों की मौत हुई है। दरअसल, ऊपरबांधा जंगल से महज 11 फीट की ऊंचाई पर 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। वन विभाग ने कुछ दिन पहले जंगल में खाई खोदकर मिट्टी का ढेर पास में ही छोड़ दिया था। यहां से हाथी गुजर रहे थे।
ये भी पढ़ें..Ranchi: जेल से छूटे बदमाश का खून से लथपथ मिला शव, पुलिस ने जताई ये आशंका
33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा
संभावना है कि सड़क पार करने के दौरान एक हाथी मिट्टी के टीले पर चढ़ गया तो ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। उसके संपर्क में आने से साथ चल रहे अन्य हाथियों की भी जान चली गई। इसी महीने पूर्वी सिंहभूम में दो अन्य हाथियों की मौत करंट लगने से हो गयी। वन विभाग का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग हाथियों के विचरण वाले इलाकों में बिजली के खंभों की ऊंचाई नहीं बढ़ा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)