Rajasthan Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के चूरू शेखावाटी के तारानगर में क्रिकेट अंदाज में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग एक-दूसरे को रन आउट की कोशिश कर रहे हैं। जो बचे हैं वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयानबाजी कर हिटविकेट हो रहे हैं। बाकी लोग रिश्वत लेते हैं और मैच फिक्सिंग करते हैं। जब उनकी टीम इतनी ख़राब है तो वो क्या रन बनाएंगे और आपके लिए क्या काम करेंगे? हमें हर पोलिंग बूथ पर पांच से सात शतक लगाने हैं।
भाजपा जीती तो राजस्थान की होगी जीत- पीएम
उन्होंने कहा कि अगर आपने बीजेपी को चुना तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को बाहर कर देंगे। भाजपा तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी। कांग्रेस सरकार के पांच साल एक-दूसरे को रन आउट करने में ही निकल गए। जो बचे हैं वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हो रहे हैं और बाकी लोग पैसे और रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर रहे हैं और कोई काम नहीं करते।
क्रिकेट में बल्लेबाज आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों में इतनी लड़ाई है कि ये लोग रन बनाना तो दूर एक-दूसरे को आउट करने में लगे हैं। ये वीर भूमि है, जहां के सपूतों की वीरता पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। ऐसी धरती के युवाओं को धोखा देने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कांग्रेस ने दशकों तक यहां के वीरों को परेशान किया, गुमराह किया, परेशान किया।
यह भी पढ़ें-एक-दूसरे को ‘रन आउट‘ करने में लगे हैं कांग्रेस नेता, तारानगर में PM ने साधा निशाना
लाल डायरी में दर्ज है कांग्रेस के लूट की कहानी- मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में इस धरती पर भगवान का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है। एक तरफ बीजेपी करतारपुर साहेब कॉरिडोर बनाती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने शासनकाल में यहां शोभा यात्रा तक नहीं निकलने देती। वह देवी-देवताओं के जुलूस पर प्रतिबंध लगाती है, लेकिन आतंकवादी संगठन पीएफआई की रैली को बढ़ावा देती है। मोदी ने कहा कि नेक इरादों और कांग्रेस का रिश्ता रोशनी और अंधेरे जैसा ही है। जो सरकार पीने के पानी का पैसा भी खा जाए, उसकी मंशा क्या होगी?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज है और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं। इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता है, लाल डायरी में जादूगर का जादू दिखता है। आप कांग्रेस सरकार से जितना दूर रहेंगे, राजस्थान को जितना बचाएंगे, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित होगा। भारत हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान और नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कोई भी क्षेत्र ले लीजिए, भारत अद्भुत प्रदर्शन कर रहा है। चारों ओर उत्साह है, विश्वास है कि हम वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाकर रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)