Home राजस्थान हाथ में था फ्रैक्चर, झोलाछाप से कराया इलाज, दस साल के मासूम...

हाथ में था फ्रैक्चर, झोलाछाप से कराया इलाज, दस साल के मासूम ने दम तोड़ा

Rajasthan Crime: दस दिन पहले पाली के निकट रोहट में एक दस वर्षीय मासूम बालक स्कूल में खेलते समय गिर गया था। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए तो पता चला कि उसके हाथ में फ्रैक्चर है। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर से पट्टी कराई। दस दिन बाद मासूम को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

पिता भगाराम पटेल के अनुसार उनका बेटा पुरूषोत्तम रोहट के चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। 15 दिसंबर को जब पुरूषोत्तम घर आया तो उसने बताया कि उसे दर्द हो रहा है। पहले उसने कहा कि वह घर के बाहर खेलते समय गिर गया था। फिर जब सख्ती से पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल में गिरने के कारण उसे चोट लगी है। दर्द बहुत तेज़ था इसलिए उन्हें रोहट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक्स-रे रिपोर्ट में बताया कि बाएं हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर है। हम उसे पास के सालावास में एक डॉक्टर के पास ले गए और उसकी मरहम-पट्टी कराई।

पिता भगाराम ने बताया कि इसके बाद जब वह घर आया तो कोई शिकायत नहीं थी कि उसे दर्द हो रहा है या कोई परेशानी है। वह दो दिन के लिए स्कूल भी गया था। इसके बाद 25 दिसंबर की शाम उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो हम उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए। इसी दौरान उनकी मौत हो गई थी। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में कहा था कि मौत आंतरिक रक्तस्राव के कारण हुई है। हम अपने बेटे को जिंदा ले गए थे और अब हमें उसका शव लेना है।’

यह भी पढ़ें-29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, नीतीश देंगे चुनाव जीतने का मंत्र

मंगलवार दोपहर दस वर्षीय मासूम रोहट निवासी पुरूषोत्तम के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान परिवार वालों ने एक झोलाछाप डॉक्टर से बच्चे के हाथ पर रस्सी बंधवा दी थी, जो ठीक से बंधी नहीं थी। इसके साथ ही नीचे गिरने से बच्चे के पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। जिसके कारण धीरे-धीरे उनके शरीर में संक्रमण फैलने लगा जो उनकी मौत का कारण बन गया। परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। मंगलवार को पुरूषोत्तम का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version