Home दिल्ली 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, नीतीश देंगे चुनाव जीतने...

29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, नीतीश देंगे चुनाव जीतने का मंत्र

JDU National executive meeting: लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड ने 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी की सभी राज्यों में कार्यरत इकाइयों से जुड़े जिला अध्यक्षों के भी मौजूद रहने की संभावना है।

माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर पदाधिकारियों को टिप्स देंगे। वैसे कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।

इस बीच बैठक को लेकर चर्चाएं जारी हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की काफी चर्चा रही। बाद में पार्टी ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया। वैसे, यह चर्चा अभी भी चल रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस बैठक से पहले या उसके दौरान इस्तीफा दे सकते हैं। जेडीयू के एक पदाधिकारी के मुताबिक, जेडीयू की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसंबर को दिल्ली में होगी। इसके बाद उसी दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी।

यह भी पढे़ं-अखिलेश प्रसाद बोले, बिहार में कांग्रेस गठबंधन के साथ लड़ेगी चुनाव

इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सांसद हिस्सा लेंगे। इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होने की संभावना है। बैठक में लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार में जातीय जनगणना कराने और लोकसभा चुनाव में इसे भुनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version