Home अन्य क्राइम Haryana: होटल में मिला युवती का शव, युवक पर हत्या का मुकदमा...

Haryana: होटल में मिला युवती का शव, युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज

Haryana, फरीदाबाद: ग्रीनफील्ड कॉलोनी के होटल में मंगलवार को मिले युवती के शव के मामले में सूरजकुंड थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के वक्त कमरे के अंदर संजीव नामक युवक मौजूद था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। युवती के गले पर फंदे के निशान हैं। शरीर के बाकी हिस्से पर कोई चोट के निशान नहीं मिले।

युवक से थी दोस्ती

ग्राम नंगलिया शाहपुर थाना गढ़ी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल मेवला महाराजपुर में किराये पर रहने वाले संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन पूनम की शादी खरसौल शाहाबाद निवासी सतीश से होनी है। 16 फरवरी 2023 को रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ हुआ था। फिलहाल उसकी मां बीमार है, इसलिए पूनम करीब एक माह से यहां मेवला महाराजपुर आई हुई थी। पूनम आसपास के कमरों में झाड़ू-पोंछा करने जाती थी। सोमवार को भी वह सुबह निकली, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।

करीब साढ़े सात बजे उनके एक रिश्तेदार संजीव का फोन आया। उन्होंने बताया कि पूनम ने ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित होटल मायरा के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद वह तुरंत होटल पहुंचे। वहां पुलिस भी आ गयी थी। उसकी बहन बिस्तर पर मृत पड़ी थी और उसकी चुन्नी पंखे से लटक रही थी। ग्रीनफील्ड पुलिस चौकी प्रभारी सतबीर का कहना है कि पूनम की नोएडा में रहने वाले संजीव से करीब दो साल से दोस्ती थी। संजीव उसका दूर का रिश्तेदार है।

झगड़े के बाद उठाया कदम

सोमवार को संजीव ने पूनम से मिलने के लिए यहां होटल में कमरा बुक कराया था, जहां पूनम आ गई। कमरे में ही संजीव ने शराब पी। वह नशे में धुत हो गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद पूनम ने पंखे से दुपट्टा बांध लिया और आत्महत्या करने को कहा। आरोपी संजीव के मुताबिक उसे लगा कि पूनम उसे डरा रही है।

यह भी पढ़ेंः-29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, नीतीश देंगे चुनाव जीतने का मंत्र

लेकिन पूनम ने फांसी लगा ली। संजीव नशे में था, उसने उसे फंदे से उतारने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद उसने चुन्नी को दांतों से काटा और पूनम के पास ले आया। तब तक पूनम की मौत हो चुकी थी। उन्होंने इसकी जानकारी होटल प्रबंधन और पूनम के परिजनों को दी। प्रभारी सतबीर का कहना है कि अब संजीव से और गहनता से पूछताछ की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version