Himachal: शिमला पुलिस ने एक और हेरोइन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस तस्करी नेटवर्क के सरगना बलबीर सिंह (50 वर्ष) और उसके दो साथियों अखिलेश (32 वर्ष) और सबिन मेहता (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत आईएसबीटी के पास गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया।
Himachal: शिमला के आसपास सक्रिय था गैंग
पुलिस ने आरोपियों के पास से 41.810 ग्राम हेरोइन बरामद किया। तीनों तस्कर पुलिस की रडार पर थे। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना बलबीर सिंह है, जो शिमला जिले के ननखड़ी इलाके का रहने वाला है। बलबीर को पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बार पुलिस ने उसे उसके दो अन्य साथियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। इस गिरोह में बलबीर की भूमिका प्रमुख थी और वह हेरोइन तस्करी का धंधा चलाता था। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ननखड़ी और ऊपरी शिमला के आसपास के इलाकों में सक्रिय था। इन इलाकों में हेरोइन तस्करी को बढ़ावा देने के लिए ये लोग छोटे पैमाने पर नशे की सप्लाई करते थे।
Himachal: मजबूत था गिरोह का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क काफी मजबूत था और इससे जुड़े लोग शिमला जिले के अलग-अलग इलाकों में तस्करी को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए सटीक योजना बनाई थी। शिमला के आईएसबीटी इलाके में जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे। पुलिस ने इनके वाहनों को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान इनके कब्जे से हेरोइन बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि इस गिरोह का सरगना बलबीर पहले भी हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। इस बार बलबीर गिरोह को फिर से सक्रिय करने में लगा हुआ था और उसने पहले की तरह तस्करी का नेटवर्क चलाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-Uttarakhand: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, हादसे में….
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य ज्यादातर ननखड़ी और ऊपरी शिमला के आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिमला पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इससे पहले पुलिस ने ऊपरी शिमला में नशे के कारोबार में सक्रिय शाही महात्मा और राधे गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था। इन गिरोहों का भंडाफोड़ कर पुलिस ने इनके नेटवर्क को तोड़कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)