Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajasthan: बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कई दिग्गज जुटे

Rajasthan: बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कई दिग्गज जुटे

सिरोहीः राजस्थान भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार से सिरोही के माउंट आबू में शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद देवजी पटेल, सीपी जोशी, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अशोक परनामी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Ranchi: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई बकरीद की नमाज, तैनात रहा सुरक्षाबल

तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्ष और उसके ऊपर के पदाधिकारियों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण के जरिए पारंगत किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के जरिए पार्टी नेताओं में चल रहा गतिरोध खत्म कर समन्वय स्थापित करने का काम भी होगा। पार्टी के नेता साथ ही अगले चुनाव में पार्टी किस तरीके से मैदान में जाएगी, इस मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को किन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। लेकिन कुछ विषय कॉमन हैं जिस पर प्रशिक्षण में सत्र होंगे। इनमें सोशल मीडिया, भाजपा विचारधारा विचार परिवार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर सत्र होना तय है। बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान जो देश राजनीति से जुड़े मौजूदा बड़े विषय हैं उस पर भाजपा नेताओं की ओर से जानकारी दी जाएगी और पार्टी का रुख भी स्पष्ट किया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जुलाई को राजस्थान प्रवास पर माउंट आबू पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रदेश भर से पहुंचे नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। माउंट आबू में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में करीब 250 नेता मौजूद रहेंगे। इस शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता प्रदेश के नेताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बूथ लेवल का माइक्रो मैनेजमेंट, मोदी सरकार की योजनाओं को जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंचाने सहित कई राजनीतिक मुद्दों को बताएंगे। इसके साथ ही गहलोत सरकार को उनकी नाकामियों और जनविरोधी नीतियों को लेकर निशाना साधने के भी गुर दिए जाएंगे।

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, ऑर्गेनाइजर वी.सतीश, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी भारती बेन शियाल, प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर समेत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा और विभागों के प्रदेश संयोजक, सांसद-विधायक हिस्सा लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें