spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड900 किमी की दूरी पर रह रहे जुड़वा भाइयों की एक ही...

900 किमी की दूरी पर रह रहे जुड़वा भाइयों की एक ही तरीके से हुई मौत, हर कोई हैरान

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। यहां एक ही दिन दो सगे भाइयों की चिता जली। इस अजीब घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। चौकाने वाली बात यह कि करीब 900 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले जुड़वा भाईयों की मौत एक जैसी परिस्थितियों में हुई थी। जिसके बाद एक ही चिता पर दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद हर कोई हैरान।

ये भी पढ़ें..कंगना ने शेयर की मनाली में बर्फबारी की शानदार तस्वीरें, घर के खाने का कर रहीं मिस

सरनोन का ताला गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद से मातम पसर गया है। बता दें कि सुमेर (26) सिंह, जो सूरत में काम करता था, मंगलवार को फोन पर बात करते समय अपना संतुलन खो बैठा और छत से गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को उसका पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया गया। सोहन सिंह, जो जयपुर में ग्रेड 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, को उसके पिता बाबूसिंह के खराब स्वास्थ्य के बहाने घर बुलाया गया था।

गुरुवार की सुबह जब सोहन सिंह घर से 100 मीटर दूर टंकी से पानी लेने गया था तो टंकी में गिर गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो टंकी में उसका शव देखकर कोहराम मच गया। बाद में ग्रामीणों ने सोहन के शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि दोनों भाइयों में गहरा रिश्ता था। उन्होंने अपनी पढ़ाई एक साथ पूरी की। ग्रामीणों ने कहा कि सुमेर सिंह पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन उसने सोहन को कड़ी मेहनत करने और शिक्षक की नौकरी पाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आत्महत्या की आशंका

उधर सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक एक भाई की मौत सूरत में छत से गिरने से हो गई। वहीं, दूसरे भाई की पानी की टंकी में गिरने से मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि पैर फिसलने के कारण टंकी में गिरने से सोहन की मौत हुई है। आत्महत्या की भी आशंका भी जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें