Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशराजर्षि टंडन मुक्त विविः 130 केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी देंगे परीक्षा

राजर्षि टंडन मुक्त विविः 130 केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी देंगे परीक्षा

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2021 की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारम्भ हो रही हैं, जो 25 अप्रैल को समाप्त होगी। प्रदेश में लगभग 130 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार शिक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त जेल बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ तथा फतेहपुर में स्थित केंद्रीय कारागार में बने परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 23 मार्च तक तीन पालियों में प्रातः 7 से 10 बजे तक प्रथम पाली, पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक द्वितीय पाली तथा अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक तृतीय पाली में प्रमाण पत्र डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि कार्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात 24 मार्च से 25 अप्रैल तक स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 4 तक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें..निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया जम्मू कश्मीर का बजट

कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने आज सभी केंद्राध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें शुचितापूर्ण ढंग से एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत नकलविहीन परीक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विश्वविद्यालय द्वारा गठित पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दल की टीम परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें