रायपुरः छत्तीसगढ़ के राजिम में महानदी, सोंढूर और पैरी नदियों के त्रिवेणी संगम पर माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक होने वाले पुन्नी मेले में आज सुबह हजारों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई । आज सुबह से ही मंदिरो में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। छत्तीसगढ़ की पवित्र नदियों के किनारे पुण्य स्नान का सिलसिला आज तड़के से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के माघी पुन्नी मेला आज से करीब आधा दर्जन शहरों में शुरू हो रहा है । प्रसिद्ध तीर्थ राजिम, शिवरीनारायण, महामाया की नगरी रतनपुर और बेलपान के अलावा धमतरी जिले के देवपुर, कर्णेश्वर रुद्रेश्वर और कुलेश्वर महादेव घाट में माघी पूर्णिमा मेला आज से शुरू हो रहा है।
ये भी पढ़ें..नींद से जुड़ी बेहद गंभीर समस्या है Obstructive Sleep Apnea, जानें इसके लक्षण
राजिम के त्रिवेणी संगम की सूखी धरती पर मेला क्षेत्र बसाया गया है। मेले के लिए मुख्य मंच के पास महानदी आरती कुण्ड और शाही स्नान कुण्ड बनाया गया है। मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगभग 15 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।उल्लेखनीय है कि पिछली भाजपा सरकार में राजिम त्रिवेणी के संगम में पुन्नी मेले को भव्य राजिम कुम्भ का स्वरुप दिया गया था ।कांग्रेस सरकार बनने के बाद इसे पुनः पुन्नी मेला का नाम दिया गया है ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजिम पुन्नी मेला के दौरान मेला क्षेत्र के आसपास की देशी, विदेशी मदिरा दुकान को आज से एक मार्च तक कुल 14 दिन तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके परिपालन में कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने धमतरी जिले की मगरलोड स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान को आज से एक मार्च तक, कुल 14 दिनों तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)