जयपुरः राजस्थान में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कोटा, बूंदी, बारां , झालावाड़, जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाडा़, दौसा, चित्तौडगढ़, करौली, प्रतापगढ़, टोंक आदि जिलों में रविवार को बारिश की चेतावनी दी गई है। हाड़ौती अंचल में रविवार सुबह से हल्की व तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। काले बादल छाए हुए हैं। बेमौसम बारिश से किसानों की करोड़ों रुपए की फसलें तबाह हो गई है। राजधानी जयपुर में शनिवार शाम से शुरु हुआ बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। रविवार सुबह भी गहरे काले बादल राजधानी के आसमान पर छाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें..PM Modi Gujarat Visit: तीन दिन के ‘महा मिशन’ पर PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
मध्य प्रदेश व हाड़ौती अंचल में पिछले चार दिन से बेमौसम बारिश हो रही है। शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। कोटा में शनिवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुददीन अंसारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से चम्बल के सबसे बड़े बांध गांधी सागर के पांच स्लूज, राणा प्रताप सागर बांध के तीन, जवाहर सागर बांध के छह व कोटा बैराज के गेट नौ गेट खोलकर एक लाख सात हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। जिले के कई गांवों में भी बारिश का दौर जारी रहा। खातौली में पार्वती नदी पुल में पानी की आवक बढ़ने से मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया।
कुन्दनपुर क्षेत्र में रोलाना व कुंदनपुर की उजाड़ नदी की पुलिया पर पांच फीट पानी रहा। परवन व कालीसिंध नदी में भी पानी की आवक रही। लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। पकी फसलों को नुकसान पहुंचा। इटावा क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। सड़कें दरिया बन गई। मंडियों में लाखों बोरी माल भीग गया है। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीसलपुर बांध के भी गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। चम्बल नदी के गांधी सागर समेत चारों बांधों से पानी की निकासी जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)