Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNIA raid in Lucknow: लखनऊ समेत 5 जिलों में एनआईए की रेड,...

NIA raid in Lucknow: लखनऊ समेत 5 जिलों में एनआईए की रेड, तीन हिरासत में

लखनऊ: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने बुधवार को पीएफआई (PFI) से जुड़े मामले में लखनऊ सहित पांच जिलों (NIA raid in Lucknow) में छापा मारा है। यह कार्रवाई भोर से चल रही है। इस दौरान फोर्स को भी लगाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के मदेयगंज स्थित पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने छापेमारी (NIA raid in Lucknow) की है। एनआईए टीम के साथ पैरा मिलट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी मौजूद है। एनआईए ने डॉ. ख्वाजा, मास्टर शमीम और मौलाना जमील को हिरासत में लेकर मदेयगंज थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें..jayaprakash narayan jayanti: सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा एनआईए (NIA raid in Lucknow) ने बाराबंकी जनपद के कुर्सी क्षेत्र स्थित गौरहार गांव में छापेमारी की है। यहां पर भी पीएफआई से जुड़े सदस्यों की तलाश में एनआईए पहुंची। सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने छापेमारी की है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएफआई पर उसकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से ही जांच एजेंसियां पीएफआई के सदस्य और उनके संगठनों पर शिकंजा कस रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें