प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के मामले में CM सख्त, थाना प्रभारी समेत 3 निलंबित

Yogi-Adityanath बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली (Bareilly) में शोहदों ने एक 12वीं की छात्रा को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। हादसे में उसकी जान तो बच गयी, लेकिन उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गये। निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लेते हुए लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज थाना, दरोगा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। बरेली (Bareilly) के सीबीगंज थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा बुधवार की शाम को कोचिंग से पढ़कर वापस लौट रही थी, तभी उसे मनचलों ने चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। इससे उसके दोनों पैर कट गए और एक हाथ कट गया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने गांव के ही विजय और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वे आए दिन उनकी बेटी को छेड़ते थे। मंगलवार शाम को भी वे उसे छेड़ रहे थे। छेड़छाड़ का विरोध करने पर उन्होंने बेटी को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया। ट्रेन की चपेट में आने से उसके पैर और हाथ कट गए। छात्रा की मां ग्राम प्रधान और पिता सराफा कारोबारी है, जबकि चाचा अधिवक्ता हैं। ये भी पढ़ें..NIA raid in Lucknow: लखनऊ समेत 5 जिलों में एनआईए की रेड, तीन हिरासत...

परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता

इस मामले जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं मामले को संज्ञान में लिया है। सीबीगंज थाना के इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)