Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRaibaraily Road Accident : तेज रफ़्तार लोडर और बाइक की टक्कर, हादसे...

Raibaraily Road Accident : तेज रफ़्तार लोडर और बाइक की टक्कर, हादसे में तीन की मौत

Raibaraily Road Accident : तेज़ रफ़्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार की देर रात का है, जब एक ही बाइक पर सवार दंपत्ति सहित एक महिला कहीं जा रहे थे और सामने से आ रही लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। लोडर का चालक मौके से फ़रार हो गया।

तेज़ रफ़्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर 

बता दें, गदागंज थाना क्षेत्र के हरदो निवासी अशोक (50) अपनी पत्नी लीला (45) अपने छोटे भाई की पत्नी कविता (30) के साथ एक बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह लालगंज-ऊंचाहार मार्ग पर गदागंज थाना क्षेत्र में कुरौली बुधकर गांव के पास पहुंचे। सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update : मौसम ने ली करवट, 23 दिसम्‍बर से ठंड के साथ बारिश का अलर्ट

Raibaraily Road Accident : हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल

लोडर की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक लोडर लेकर फ़रार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें