Rahul Gandhi will Meet the Families of Parbhani Victim’s: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को परभणी आएंगे। वह पुलिस कस्टडी में मृत सोमनाथ सूर्यवंशी (Somnath Suryavanshi) और आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक आने से मृत विजय वाकोड़े के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। बता दें, महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को विशेष विमान से दोपहर 12.30 बजे नांदेड़ पहुंचेंगे और कार से परभणी जाएंगे।
Rahul Gandhi: विजय वाकोड़े के परिवार से करेंगे मुलाकात
दोपहर 2.15 बजे से 3.15 बजे तक वह सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे और फिर विजय वाकोड़े (Vijay Wakode) के परिवार से मिलेंगे। इन दोनों परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नांदेड़ के लिए रवाना होंगे और शाम 5.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें, इस मौके पर महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, ए. विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, रवीन्द्र चव्हाण, कल्याण काले, डॉ. शिवाजी कालगे, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन नाना गावंडे, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, परभणी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश वरपुडकर, एस. सी. विभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ हट्टाम्बिरे समेत प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से दो भाइयों की जान, जाने पूरा मामला
Rahul Gandhi: आंदोलन के दौरान विजय वाकोड़े को आया था हार्ट अटैक
परभणी में संविधान की प्रति के अपमान के बाद आंबेडकर अनुयायियों ने परभणी में आंदोलन किया था। इसी दौरान हार्ट अटैक आने से विजय वाकोड़े (Vijay Wakode) की मौत हो गई थी, जबकि सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी।