Rahul Gandhi in Manipur, इंफालः सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राज्य के मुख्य सचिव विनीत जोशी और सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह मौजूद थे। इस मुलाकात में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह, केशम मेघचंद्र और गाइखंगम भी मौजूद थे।
राहत शिविर का दौरा कर लोगों से की बातचीत
मालूम हो कि आज अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने मोइरांग के फुबाला और चुराचांदपुर जिले के तुइबोंग गांव के जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में राहत शिविर का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने जातीय हिंसा से प्रभावित शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इंफाल में बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की।
राहुल के दौरे पर भाजपा ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि आज सुबह राहुल गांधी नई दिल्ली से विशेष विमान से सिलचर के कुंभीरग्राम एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से राहुल गांधी सड़क मार्ग से मणिपुर के जिरीबाम पहुंचे। रास्ते में उन्होंने कछार जिले के लखीपुर फुलराताल में बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया। राहुल गांधी जिरीबाम से विशेष विमान से इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व सीएम हुड्डा बोले- BJP सरकार से तंग आ चुकी है प्रदेश की जनता, जल्द होगा बदलाव
राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी शुरू से ही मणिपुर के हालात पर राजनीति करते रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी से गंभीरता की उम्मीद नहीं की जा सकती।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)