Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशRoad Accident: तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, पिता-पुत्री की...

Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार को कुचला, पिता-पुत्री की मौत

Road Accident, रायबरेली: यूपी के रायबरेली रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां के गदागंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार पिता और मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में पिता और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव के पास रविवार देर शाम तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल से घर जा रहे पिता अयाज, बेटे सलाम और उसके दो मासूम बच्चों जीशान (4) और असफिया (6) को कुचल दिया, जिससे अयाज घायल हो गया। और उनकी बेटी अस्फिया की मृत्यु हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम जीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया।

ये भी पढ़ें..राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले किस मुंह से अयोध्या आएंगे- मोहसिन रजा

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल मासूम बच्चे को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें