Radha Ashtami 2024: सनातन धर्म में त्योहारों की कोई कमी नहीं है। सभी त्योहारों का अपना-अपना महत्व होता है। हिंदू धर्म में राधा अष्टमी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष राधा अष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह त्योहार राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
इस वर्ष राधा अष्टमी का त्योहार आज 11 सितंबर 2024, बुधवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन विधि-विधान से राधा रानी और भगवान कृष्ण की पूजा करने और व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और खुशहाली बनी रहती है और राधा रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Radha Ashtami 2024 Date: राधा अष्टमी तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर, मंगलवार की रात 11:11 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 सितंबर, बुधवार की रात 11:46 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार राधा अष्टमी का पावन पर्व 11 सितंबर, बुधवार को मनाया जाएगा।
Radha Ashtami Vart 2024 Shubh Muhurt: पूजा का शुभ समय
राधा अष्टमी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त बुधवार सुबह 11:03 बजे से दोपहर 1:32 बजे तक रहेगा। इस दौरान पूजा करना शुभ रहेगा। राधा अष्टमी व्रत के दिन पूजा के दौरान राधा अष्टमी व्रत कथा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से राधा रानी और भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता।
ये भी पढ़ेंः- Pitru Paksha 2024: गया में कब से शुरू हो रहा पितृपक्ष मेला ? श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई खास रणनीति
Radha Ashtami Vart Significance: राधा अष्टमी व्रत का महत्व
मान्यता है कि राधा अष्टमी व्रत करने से राधा रानी के साथ-साथ भगवान कृष्ण का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। राधा अष्टमी व्रत करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत के प्रभाव से भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। मान्यता ये भी है कि राधा अष्टमी व्रत करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।