Home उत्तर प्रदेश PM Modi आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा में...

PM Modi आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

pm-modi-inaugurate-semicon-India-2024

Semicon India 2024 , नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पीएम मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) में दी गई है। भाजपा ने भी कार्यक्रम का सचित्र विवरण एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

13 सितंबर को होगा समापन

प्रेस सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसी विजन के अनुरूप सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन किया गया है। इसका समापन 13 सितंबर को होगा। इसका विषय है सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना।

पीआईबी के अनुसार, तीन दिवसीय इस सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें भारत को सेमीकंडक्टर का वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है। इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी देखने को मिलेगी। साथ ही सेमीकंडक्टर उद्योग की वैश्विक दिग्गज कंपनियों, कंपनियों और विशेषज्ञों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जाएगा। इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे।

ये भी पढ़ेंः- डिंपल यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, एनकाउंटर-बुलडोजर से हो रही मानवता की हत्या

ग्रेटर नोएडा में इन रूटों पर रहेगा ट्रॉफिक डायवर्ट

उधर पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक एक्सपो मार्ट के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन सुबह से रात 11 बजे तक रहेगा।

चिल्ला बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेसवे, कालिंदी बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर,  होंडा सीएल चौक, जेवर टोल, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और सूरजपुर घंटा चौक पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version