Home उत्तर प्रदेश डिंपल यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, एनकाउंटर-बुलडोजर से हो रही...

डिंपल यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, एनकाउंटर-बुलडोजर से हो रही मानवता की हत्या

dimple-yadav-targeted- yogi-government

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) मंगलवार को मैनपुरी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार बुलडोजर और एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति कर रही है।

‘वक्फ बोर्ड बिल पर मुसलमानों को भड़का रहे हैं ओवैसी’

ओवैसी पर भाजपा द्वारा लगाए गए इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ”मैं समझती हूं कि यह बिल संयुक्त संसदीय समिति के पास गया है और वहां इस पर विस्तृत चर्चा होगी और फिर इस पर निर्णय लिया जाएगा। जेपीसी में सभी दलों के सांसद मौजूद हैं।”

सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर कहा-

सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा, ”यह बहुत निराशाजनक है। यह कहीं न कहीं मानवता, संविधान, न्यायिक प्रक्रिया की हत्या है। भाजपा खुद को आस्था से जोड़ती है, लेकिन प्रदेश में ऐसी चीजें हो रही हैं, इससे प्रदेश में गलत संदेश जा रहा है।” विदेश में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि अगर सच बोला जाए तो सच कभी झूठ नहीं हो सकता। पूरा देश जानता है कि आज रोजगार नहीं है, देश यह भी जानता है कि महिलाओं की क्या स्थिति है।

ये भी पढ़ेंः- Bihar Cabinet meeting: मुख्यमंत्री नीतीश की अध्यक्षता में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

गिरिराज सिंह के बयान के बयान पर पलटवार

कानपुर रेल हादसे पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान ‘गोधरा जैसी घटना करने की साजिश रची जा रही है’ पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि ये लोग इस तरह की अफवाह फैलाकर विभाजन के बीज बोना चाहते हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से यूपी की भाजपा सरकार बौखला गई है और आने वाले चुनाव में धांधली कर सकती है। हालांकि, मतदाता जागरूक हैं और आप देखेंगे कि समाजवादी पार्टी और हमारे गठबंधन को अधिक सीटें मिलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version