Home मध्य प्रदेश Madhya Pradesh News : दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ,...

Madhya Pradesh News : दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेला का शुभारंभ, 10 संभागों के 230 छात्र होंगे शामिल

madhya-pradesh-news

Madhya Pradesh News : स्कूल शिक्षा विभाग एंव राज्य केंद्र द्वारा जबलपुर में आज यानी 11 सितंबर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। बता दें, क्षेत्रीय सांसद आशीष दुबे प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित इस मेले का शुभारंभ करेंगे। वहीं इसके पहले सुबह 10 बजे से प्रतिभागियों के पंजीयन की प्रकिया की शुरुआत होगी।

जिला परियोजना समन्वयक ने दी जानकारी     

जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि, इस मेले में प्रदेश के दस संभागों से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के चयनित 230 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इनके अलावा 40 मार्गदर्शक शिक्षक एवं 10 जोन प्रभारी भी मेले में सहभागिता करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान विषयों पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये मॉडल प्रदर्शित किये जाएंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं, विज्ञान संगोष्ठी, तात्कालिक भाषण, लघु नाटिका, प्रश्न मंच, पर्यावरण गीत जैसी गतिविधियों का आयोजन भी मेले में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM Modi आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

बता दें, राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के आयोजन के लिये दस जोन प्रभारियों एवं पन्द्रह समितियों का गठन किया गया है। प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था मॉडल हाई स्कूल के बालिका छात्रावास एवं बालक छात्रावास में की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version