देश Featured

FIFA U-17 World Cup: भुवनेश्वर में पूर्णिमा का परिवार देखेगा लाइव मैच, सरकार ने की व्यवस्था

सिमडेगा: फीफा U 17 महिला वर्ल्ड कप में सोमवार को भारत का मुकाबला ब्राजील के साथ खेला जाएगा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम में सिमडेगा के पूर्णिमा कुमारी सहित छह खिलाड़ी हैं। झारखंड सरकार के खेल निदेशालय भुनेश्वर में चल रहे इस मैच को पूर्णिमा के परिवार वालों एवं झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिवार तथा प्रशिक्षकों दिखाने के लिए भुनेश्वर भेज रही है।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए वोटिंग शुरू, पी. चिदंबरम व...

फुटबॉल कोच बीना केरकेट्टा के नेतृत्व में पूर्णिमा के भाई बलदेव, सुरेंद्र और मनमैत कुमारी खेल झारखंड सरकार के खेल निदेशालय द्वारा वाहन से भुनेश्वर भेजा गया। गरीबी के कारण पूर्णिमा के परिवार वाले के पास भुनेश्वर जाने तक की व्यवस्था नहीं थी। अखबारों के माध्यम से समाचार प्रकाशित होने के बाद झारखंड खेल निदेशालय की ओर से फुटबॉल खिलाड़ियों के परिजनों को भुवनेश्वर भेजने की व्यवस्था की गई। पूर्णिमा की बहन भाई सहित झारखंड के अन्य खिलाड़ियों के परिजनों के साथ खेल पदाधिकारी भी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें