Punjabi Singer AP Dhillon House Firing , नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon ) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कनाडा के वैंकूवर में उनके घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति घर के बाहर से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग 1 सितंबर की देर रात हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है।
फायरिंग के पीछे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ एपी ढिल्लों के काम को माना जा रहा है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट भी वायरल हो रही है। इसमें यह भी दावा किया गया है कि गायक के घर के बाहर फायरिंग हुई है। वायरल पोस्ट में ढिल्लों और सलमान खान के गाने का भी जिक्र किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- जया बच्चन पर फिर भड़की Kangana Ranaut , कही ये बात
वायरल पोस्ट में लिखा है, “सभी भाइयों को राम राम जी, 1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगहों विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो पर फायरिंग हुई। मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) दोनों की जिम्मेदारी लेता हूं। विक्टोरिया आइलैंड वाला घर ए.पी. ढिल्लों का है। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की आप लोग नकल करते हैं। असल में हम वही लाइफ जी रहे हैं। अपनी हद में रहो, वरना मारे जाओगे।”
सलमान खान के घर पर हुई थी फायरिंग
कुछ महीने पहले बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी।