Home मनोरंजन Arjun Kapoor की बहन का जन्मदिन, अभिनेता ने पोस्ट के जरिए लुटाया...

Arjun Kapoor की बहन का जन्मदिन, अभिनेता ने पोस्ट के जरिए लुटाया प्यार

arjun-kapoor

Arjun Kapoor : ‘सिंघम अगेन’ में दमदार किरदार निभाने वाले कलाकार अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक प्यारा सा संदेश शेयर किया जिसमें बहन के प्रति विश्वास का भाव था। रविवार को अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर की, जिसमें दिवंगत मां मोना कपूर और छोटी बहन अंशुला दिख रही हैं।

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट      

अर्जुन ने इस तस्वीर के साथ एक लंबे नोट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो उसको जो हमेशा मुझ पर नजर (शाब्दिक रूप से) रखती है , वो भी तब जब वह स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पी रही होती है और अगले की तैयारी कर रही होती है। तुम्हें अपने आस पास पाकर अच्छा लगता है, हालांकि अब तुम विश्व भ्रमण पर निकल जाती हो। वर्किंग वंडर वुमन हो जो हो।” उन्होंने आगे लिखा, “खुश रहो, धन्य रहो और हमेशा सही काम करो (जो कि अपनी छुट्टियों में मेरे लिए शॉपिंग करना है)!!! ढेरों प्यार।”

अनिल कपूर ने भी अंशुला को दी खास बधाई

चाचा अनिल कपूर ने भी अंशुला को खास दिन की बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भतीजी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, अंशुला! इस खास दिन पर यही कामना कि तुम्हारा दिन अद्भुत हो। इसमें प्यार हो और हंसी से भरा हो। इस साल इच्छा यही है कि तुम्हारे जीवन में संभावनाओं और खुशियों की कमी न हो।”

खुशी कपूर ने शेयर की तस्वीरें 

फैमिली इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती है। अर्जुन और उनकी बहन खुशी कपूर ने त्योहारों की कई तस्वीरें साझा की थीं। हाल ही में क्रिसमस को भाई बहन सेलिब्रेट करते दिखे थे। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें दोनों क्रिसमस मनाते हुए सजे-धजे नज़र आ रहे हैं। खुशी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “सिब्लिंग वाला क्रिसमस”।

ये भी पढ़ें: Himachal: बर्फबारी थमने से मिली राहत, अभी भी 400 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध

हाल ही में एक्टर सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में ज्यादा रहे। बहु-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में उनके खलनायक अवतार को आम लोगों के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version