Home मनोरंजन Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput 2025 में ‘उड़ान भरने को तैयार’

Shahid Kapoor की पत्नी Mira Rajput 2025 में ‘उड़ान भरने को तैयार’

shahid-kapoor

Mumbai News : नए साल के जश्न के बीच अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें वह बीते साल को याद कर रही हैं तो वहीं 2025 को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय मीरा ने अपनी पोस्ट में 2024 को नई शुरुआत, परिवार और सपनों की तलाश का साल बताया, जबकि 2025 की ओर पूरे जोश के साथ आगे बढ़ने का जज्बा दिखाया। उन्होंने पोस्ट संग लिखा कि वह 2025 के लिए उड़ान भरने को तैयार हैं।

परिवार संग उड़ान भरने को तैयार मीरा   

मीरा राजपूत (Mira Rajput)ने कैप्शन में लिखा, “2024 नई शुरुआत, परिवार और सपनों का साल था। 2025 मैं उड़ान भरने के लिए तैयार हूं।” वीडियो में शाहिद और उनके दो बच्चों मीशा और जैन संग दिख रही हैं।

नए साल के जश्न की तैयारी में डूबी मीरा    

नए साल के जश्न की तैयारी में डूबी मीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वह नए साल की पूर्व संध्या के लिए कैसे तैयार होती हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया था, “नए साल का जश्न कैमरे के लिए तैयार लुक और त्वचा सुबह तक सॉफ्ट रहे। तो मैं यहां बताती हूं कि, मैं मेकअप के साथ अपनी स्किनकेयर को कैसे लेयर करती हूं।”

ये भी पढ़ें: Rajasthan: 9वें दिन भी बोरवेल में चेतना, बढ़ रही चिंता

मीरा ने बताया स्कीन केयर के तरीके  

मीरा ने बताया था, “मेकअप लगाने और उतारने के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए रोज मल्टी-एक्टिव सीरम लें। चमक के लिए रेडियंस सीरम लगाएं और मेकअप के दौरान त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।” मीरा म्यूजिक कॉन्सर्ट या अन्य इवेंट में भी शिरकत करती नजर आती हैं। हाल ही में मीरा, ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में रवीना टंडन संग नजर आईं थीं। बता दें, ये शो मुंबई में आयोजित किया गया था। रवीना और मीरा दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version