Home खेल Ind vs Aus: टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर, बुमराह बने कप्तान

Ind vs Aus: टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित-कोहली बाहर, बुमराह बने कप्तान

virat-kohli-rohit-sharma

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के चार मैच खेले जा चुके है अब अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम की कमान सौंपी गई है।

दरअसल, 2024 का आज अंतिम दिन है और साल भर में जिसने भी शानदार प्रदर्शन किया है, उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की ओर से एक टीम में रखा जाता है, जिसे मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कहा जाता है। इस टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बुमराह को टीम का कप्तान बनाया है। इसके साथ ही भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी इस टीम में जगह दी गई है।

Ind vs Aus: बुमराह बने टीम के कप्तान

बता दें कि 2024 में भारत के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा दी है। उनका एक अलग ही लेवल देखने को मिला। भारत के साथ-साथ उन्होंने विदेशी धरती पर भी अपनी शानदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया। इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है।

ये भी पढ़ेंः- WTC Points Table: मेलबर्न में मिली हार के बाद भारत को बड़ा झटका 

उनके अलावा भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 2024 में भी शानदार टेस्ट क्रिकेट खेला है। अपनी जबरदस्त फॉर्म के चलते उन्होंने कई बार भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में भी मदद की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक भी लगाया था।

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

यशस्वी जायसवाल, कामिंडू मेंडिस, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड और केशव महाराज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version