Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी शानदार प्रतिभा और स्टेज परफॉर्मेंस के दम पर उर्वशी ने बॉलीवुड और इंटरनेशनल लेवल पर बड़ा नाम कमाया है। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने न्यू ईयर पर सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और ग्लोबल आइकन के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने न्यू ईयर के मौके पर परफॉर्म करने के लिए 7 करोड़ की भरी भरकम रकम ली, जिससे वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली स्टार बन गई हैं।
Urvashi Rautela: एक परफॉर्मेंस के 7 करोड़
बता दें कि उर्वशी ने कोलकाता में न्यू ईयर परफॉर्म के लिए 7 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है। उर्वशी ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ पर जबरदस्त डांस किया। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस लाल ड्रेस में स्टेज पर तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि उर्वशी ने इस परफॉर्मेंस के लिए 7 करोड़ रुपए लिए, जो तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग की फीस से कहीं ज्यादा है। तमन्ना को इस गाने के लिए सिर्फ 1 करोड़ रुपए मिले थे। ऐसे में अब उर्वशी रौतेला देश की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली परफॉर्मिंग आर्टिस्ट बन गई हैं।
सोशल मीडिया पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनके 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिससे वह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में से एक हैं। इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में उनका नाम सबसे कम उम्र की भारतीय हस्तियों में शामिल हो चुका है।
अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वह कई बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं। वह ‘एनबीके 109’ जिसे ‘डाकू महाराज’ भी कहा जा रहा है, में नंदामुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह आफताब और जस्सी गिल के साथ फिल्म ‘कसूर’ में भी नजर आएंगी।