Home मनोरंजन Zeenat Aman ने शेयर की पुरानी तस्वीर, ल‍िखा भावुक पोस्ट

Zeenat Aman ने शेयर की पुरानी तस्वीर, ल‍िखा भावुक पोस्ट

zeenat-aman

Mumbai: हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान Zeenat Aman सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। ‘इस सोमवार, सार्थक रिश्तों पर एक ध्यान’।

पर्सनल लाइफ को लेकर बताई ये बात     

बता दें, 72 वर्षीय अभिनेत्री की पहली शादी अभिनेता संजय खान से हुई थी। लेकिन 1979 में संजय खान द्वारा उन्हें पीटने और शारीरिक उत्पीड़न के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद अभिनेत्री ने सन 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी कर ली। लेकिन, यहां भी उन्हें वह रिश्ता नहीं मिला़ जिसकी उन्हें तलाश थी। जीनत अमान ने यह पोस्ट अपने निजी जीवन के अनुभवों के आधार पर लिखा है। फैंस लगातार उनकी तस्‍वीरों पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे दुख है कि आपका कोई सार्थक रिश्ता नहीं रहा।

जीनत अमान ने शेयर किया पोस्ट

Zeenat Aman ने पोस्ट में कहा, उनके बहुत अधिक सार्थक रिश्ते नहीं रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अपने निजी जीवन को देखने के बाद मुझे एहसास हुआ है कि सार्थक रिश्तों का आना मुश्किल है, क्योंकि मेरा सार्वजनिक व्यक्तित्व हमेशा मेरे सच्चे स्वत्व पर हावी रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में पूछा एक सार्थक रिश्ते का पैमाना क्या है। अफसोस की बात है कि, मुझे इस क्षेत्र में सीमित सफलता मिली है। आशा की किरण यह है कि, इसने मुझे अपने उन सार्थक रिश्तों को और अधिक संजोने के लिए प्रेरित किया है।

ये भी पढ़ें: जया बच्चन पर फिर भड़की Kangana Ranaut , कही ये बात

इसके बाद आखरी में उन्होंने लिखा कि, शायद मैंने आपको इस पोस्ट से बोर कर दिया है, लेकिन मेरी इच्छा है कि, आप में से प्रत्येक को अपने जीवन में रोमांटिक और सार्थक रिश्ते मिलें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version