कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद सामने आया है। अशोकनगर के तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता आतिश सरकार उर्फ झनकू ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने धमकी दी है कि जो लोग ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उनके घरों की दीवारों पर उनकी माताओं और बहनों की विकृत तस्वीरें लगाई जाएंगी। कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने मेयो रोड पर तृणमूल छात्र परिषद की बैठक में अपने समर्थकों से कहा था, “जो तुम्हें रोज काटता है, उसे मत काटो, लेकिन कम से कम फुफकार तो सकते हो।” ममता के इस बयान के बाद इस पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था।
नुक्कड़ सभा में दिया बयान
अब इसी संदर्भ को उठाते हुए आतिश ने यह भड़काऊ बयान दिया है। अशोकनगर के वार्ड नंबर 12 के पूर्व पार्षद आतिश, जिनकी पत्नी वर्तमान में उसी वार्ड की पार्षद हैं, ने आर.जी. कर अस्पताल की घटना के विरोध में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कहा, “ममता बनर्जी ने फुफकारने को कहा है, इसलिए सावधान रहो। अगर हम अपने-अपने इलाकों में फुफकारने लगेंगे, तो क्या तुम घर से बाहर निकल पाओगे?” उन्होंने आगे कहा, “अगर हम आपके दरवाजे पर आपकी माताओं और बहनों की विकृत तस्वीरें टांग दें, तो क्या आप उन्हें हटा पाएंगे? वह दिन अब दूर नहीं है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
पार्टी ने किया सस्पेंड
तृणमूल कांग्रेस ने अपने नेता अतिश सरकार को विवादित बयान के बाद पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। पार्टी के इस निर्णय की जानकारी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह के बयान की निंदा करती है।
यह भी पढ़ेंः-Kolkata doctor rape-murder case: आंदोलन के बीच सेवा भी करेंगे जूनियर डॉक्टर
इस बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आतिश के बयान का वीडियो पोस्ट किया और आतिश पर हमला करते हुए उन्हें ‘तृणमूल की गुंडा सेना’ कहा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और संयोजक दीप्तिमान बोस ने कहा कि इस तरह की धमकियों से आंदोलन नहीं रुकेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)