Home पंजाब Punjab News: आतंकी अर्श दल्ला के चार गुर्गें हथियारों के साथ गिरफ्तार

Punjab News: आतंकी अर्श दल्ला के चार गुर्गें हथियारों के साथ गिरफ्तार

fake-international-call-center-busted-operators-arrested-from-haryana-and-west-bengal

Punjab News: आतंकी दल्ला के चार गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली पुलिस के साथ मिलकर आतंकी अर्श दल्ला के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गुर्गों के कब्जे से तीन अवैध हथियार और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Punjab News: आरोपियों ने की थी कार एक्सेसरीज शोरूम पर फायरिंग 

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में कनाडाई आतंकी अर्श दल्ला से जुड़े चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने हाल ही में एक अमेरिकी हैंडलर के निर्देश पर मोहाली में एक कार एक्सेसरीज शोरूम पर फायरिंग की थी। आतंकी दल्ला से जुड़ा यह मॉड्यूल पंजाब में और वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow News: बेटे ने पिता को कुएं में धकेलकर लगाई आग, जायदाद के लालच में की पिता की हत्या            

Punjab News: 16 जिंदा कारतूस और तीन पिस्तौल शामिल बरामद

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। इनमें 16 जिंदा कारतूस और तीन .32 कैलिबर की पिस्तौल शामिल हैं। इस संबंध में मोहाली में स्टेट क्राइम यूनिट में एफआईआर दर्ज की गई है। नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version