Mumbai: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोमवार को साईं बाबा का दर्शन करने शिर्डी पहुंची। अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं। दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी प्रज्ञा महांदुले-सिनारे ने अभिनेत्री से मुलाकात की।
Katrina Kaif: भक्ति में लीन नजर आईं कैटरीना
कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं। सास के साथ दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की। मंदिर पहुंचीं अभिनेत्री ने सफेद रंग का, तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सलवार-सूट पहन रखा था।
Katrina Kaif: पति के साथ लिए सिद्धिविनायक का आशीर्वाद
बता दें, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं। अभिनेत्री हाल ही में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक का दर्शन करने पहुंची थीं। फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री अक्सर सादगी के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचती हैं। शिरडी मंदिर से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक के मंदिर भी सिंपल ग्रीन सूट में पहुंची थीं।
Katrina Kaif: पूजा-पाठ में खास रुचि रखती है कैटरीना
पूजा-पाठ ही नहीं अभिनेत्री व्रत में भी खासा रूचि रखती हैं। पति के लिए अभिनेत्री ने करवा चौथ का व्रत रखा था, पूजा-पाठ और करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीरों में कैटरीना और सास और पूरे परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आई थीं। एक कैंडिड शॉट में वीना कैटरीना को प्यार से आशीर्वाद देती दिखाई दी थीं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैटरीना को देखकर हंसती नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें: Punjab News: आतंकी डल्ला के चार गुर्गें हथियारों के साथ गिरफ्तार
फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी Katrina Kaif
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थीं। अभिनेत्री जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।