Home अन्य Operation Bachpan Campaign: बाल श्रम से मुक्त हुए बच्चे, परिजनों के सुपुर्द...

Operation Bachpan Campaign: बाल श्रम से मुक्त हुए बच्चे, परिजनों के सुपुर्द किए गए

operation-bachpan-campaign-children-freed-from-child-labour

Operation Bachpan Campaign: मिशन शक्ति अभियान, फेज-5 के अन्तर्गत प्रचलित “ऑपरेशन बचपन अभियान” के दौरान चन्दौली पुलिस द्वारा विभिन्न दुकानों व कार्यस्थलों से 04 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

टीम गठित कर चलाया गया Operation Bachpan

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन बचपन अभियान” के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है।

Operation Bachpan: परिजनों को सौंपे गए बच्चे

जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी नजरे आलम, ग्राम स्वराज्य समिति जुनैद खाँ, एएचटीयू टीम निरीक्षक इन्द्रभूषण यादव, नीरज भारद्वाज व राम जी घुसिया ने विभिन्न जगहों पर दुकानों व प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसमें 04 बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया और उनको तत्काल बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बालश्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Punjab News: आतंकी डल्ला के चार गुर्गें हथियारों के साथ गिरफ्तार

उक्त अभियान के तहत आज सोमवार को थाना अलीनगर क्षेत्र अन्तर्गत बाजार अलीनगर में स्थित कपड़ो की दुकानों व प्रतिष्ठानों से 04 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए उनके परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version