Punjab: मुझे युवाओं का नौकरी देने का पागलपन, सुखबीर सिंह बादल पर बरसे CM भगवंत मान

0
24
Bhagwant Mann

bhagwant-mann

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि निःसंदेह उन पर पंजाब के विकास का पागलपन सवार है। मान ने कहा कि वह दिन-रात पंजाब निवासियों की सेवा में जुटे हुए हैं और अपने या परिवार के निजी फायदे की ख़ातिर काम नहीं करते।

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा कि सुखबीर बादल और उसके परिवार के दोगले किरदार और पंजाब और पंजाबियों के विरुद्ध किये गुनाहों के बारे हर कोई भली-भांति जानता है। भगवंत मान ने कहा कि मुझे दूसरे राज्यों और विदेशों में से पढ़े हुए सुखबीर बादल की हालत पर तरस आता है, जिसको ऐतिहासिक और भौगोलिक तौर पर राज्य के बारे में जरा सी भी समझ नहीं है।

ये भी पढ़ें..यूपी में इस साल लगेंगे 35 करोड़ पौधे, 15 अगस्त को 05 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल को ललकारते हुए कहा कि मैं आपके हिसाब से पागल हूं, क्योंकि मैं लोगों को लूट का शिकार नहीं बनाता, मैं नशा कारोबारियों को संरक्षण नहीं देता, मैं राज्य में लगे उद्योगों में हिस्सा नहीं मांगता। माफिया इसे पनपने नहीं देता और राज्य को पटरी से उतारने के जघन्य मंसूबों का हिस्सा नहीं बनता। मुझ पर पंजाब के नौजवानों को रोजगार देने, लोगों को मुफ्त बिजली देने, आम आदमी क्लीनिक खोलने और लोगों का भला करने का जुनून सवार है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पंजाब के निवासियों की ख़ातिर अपना जीवन समर्पित किया है जबकि इन नेताओं ने सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने परिवारों की ख़ातिर काम किया है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने राज्य के हित दांव पर लगा कर परिवारवाद को प्राथमिकता दी। भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब को फिर रंगला पंजाब बनाने के लिए संजीदगी से प्रयत्न कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)