Chhattisgarh Board Exam: आज से शुरू हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा, धमतरी में बनाए गए 82 केंद्र

31

धमतरी (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू कर रहा है। परीक्षा पहले दिन हिंदी विषय से शुरू होगी। जिले में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी।

परीक्षा के लिए धमतरी जिले में 82 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8056 पंजीकृत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए केंद्रों पर एक दिन पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई है। आज से कक्षा 9वीं और 11वीं के स्थानीय छात्र भी परीक्षा देंगे, इसके लिए भी स्कूलों में तैयारी कर ली गई है। 10वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से जिले के 85 केंद्रों पर होगी। जिसमें 10569 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

स्कूलों में तैयारियां पूरी

शासन के निर्देशानुसार 29 फरवरी को परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के बैठने सहित समस्त व्यवस्था केन्द्र के शिक्षकों द्वारा की जा रही थी। शहर के गर्ल्स स्कूल, ब्वॉयज स्कूल समेत पूरे जिले के केंद्रों पर रोल नंबर लिखने समेत कई तैयारियां की गईं, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की स्थानीय परीक्षाएं भी 1 मार्च से शुरू हो रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-CG: श्रम मंत्री ने शुरू की श्रमिक पेंशन सहायता योजना, खातों में आएंगे इतने रुपये

22 उड़नदस्तों का गठन

जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए 22 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उड़नदस्ते में 16 जिला स्तरीय अधिकारी हैं। दो टीमें शिक्षा विभाग की हैं और चार टीमें ब्लॉक स्तर की हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करेंगी और नकलचियों पर विशेष नजर रखेंगी। यदि जांच में कोई भी धोखाधड़ी का मामला पाया गया तो सीधी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)