भोपाल में सरेआम गुंडागर्दी, गले में फंदा बांध युवक को धमकाया, जांच के आदेश

0
29

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक युवक को सरेआम धमकाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को गले में पट्टा बांधकर घसीटते हुए दिखाया जा रहा है। वह सड़क पर घुटनों के बल बैठे हैं। वीडियो में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति ने पट्टा पकड़ा हुआ है। वह युवक से कुत्ते की तरह भौंकने को कह रहा है। वीडियो में पीड़ित युवक कह ​​रहा है कि वह मियां भाई भी बनने को तैयार है। वीडियो सामने आने के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि उन्होंने वीडियो देखा है। मुझे यह बहुत गंभीर लगा। किसी भी इंसान के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को तत्काल इसकी जांच कर सच्चाई तक जाने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-Shimla: सीएम ने ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, बस में बैठकर पहुंचे सचिवालय

वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुराने भोपाल में बिलाल टीला, फैजान लाला, साहिल बच्चा, मोहम्मद समीर टीला, मुफीद खान ने विजय नाम के युवक के साथ मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया है. इस मामले में टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा का कहना है कि ऐसा वीडियो हमारे पास आया है. आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक को कुत्ता बनाकर उसके गले में पट्टा डाल दिया गया है और उसे घुटनों पर बैठाकर धमकाया जा रहा है. वीडियो में आरोपी बार-बार उसे कुत्ता बनने के लिए कह रहा है। युवक अपने रिश्तेदारों का नाम बताकर मां की कसम खाकर रहम की गुहार लगा रहा है। गृह मंत्री के निर्देश के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)