नई दिल्लीः राष्ट्रीय ग्रिड की परिचालक कम्पनी पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड(पोसोको) ने अपना नाम बदलकर ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड कर दिया है। बिजली मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
कम्पनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पोसोको) के नाम में बदलाव किया गया है। कंपनी के मुताबिक भारतीय बिजली ग्रिड प्रणाली की विश्वसनीयता, अर्थव्यवस्था, जुझारू और टिकाऊ क्षमता में ग्रिड परिचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने के लिए नाम में यह बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद पोसोको का नाम बदलकर ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड हो गया है।
पोसोको ने जारी बयान में कहा है कि ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड के रूप में नाम में बदलना स्वागत योग्य कदम है। भारत की ऊर्जा प्रणाली के केंद्र में कंपनी की अनूठी स्थिति है जो लोगों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से जोड़ती है। उल्लेखनीय है कि ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया) नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर और पांच (5) क्षेत्रीय लोड डिस्पैच सेंटर संचालित करता है। ग्रिड-इंडिया को बिजली क्षेत्र में प्रमुख सुधारों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में भी नामित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)