Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीShimla News : प्रदूषण से परेशान दिल्लीवासी पहुंचे हिमाचल, पर्यटन स्थलों पर...

Shimla News : प्रदूषण से परेशान दिल्लीवासी पहुंचे हिमाचल, पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ी

Shimla News : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने कोहराम मचाकर रख दिया है। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने की वजह से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है, जबकि कई दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू की गई है। दिल्लीवासियों के लिए प्रदूषण से राहत पाना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग दिल्ली छोड़कर हिमाचल प्रदेश की वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं। खासतौर पर फैमिली ट्रिप पर आने वाले सैलानियों की संख्या में इस समय तेजी से इजाफा हुआ है।

शिमला के पर्यटन स्थलों पर भीड़   

बता दें, राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, कुल्लू, डल्हौजी, चायल और धर्मशाला में इस वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है। इन स्थानों पर होटलों की ऑक्यूपेंसी 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि सामान्य दिनों में यह आंकड़ा सिर्फ 20 प्रतिशत रहता था। पर्यटकों की अचानक बढ़ी हुई संख्या ने राज्य के पर्यटन उद्योग को नया जीवन दिया है और पर्यटन कारोबारियों में उत्साह देखा जा रहा है।

himanchal-pradesh-snowfall

पार्किंग स्थलों पर भारी भीड़  

शिमला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर शनिवार रात 12 बजे तक लगभग आठ हजार गाड़ियां शिमला शहर में दाखिल हुईं। इनमें से अधिकांश गाड़ियां दिल्ली और अन्य बाहरी राज्यों से आई थीं। पर्यटकों की बढ़ी संख्या ने शिमला शहर के पार्किंग स्थलों को भी भर दिया है। यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान तथा मालरोड पर सैलानियों की चहल-पहल देखी जा रही है। शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटने से यह स्पष्ट हो गया कि, दिल्ली के प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए लोग हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं।

shimla-car-parking

होटल और पर्यटन कारोबारियों में खुशी का माहौल

शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि वीकेंड पर शिमला में सैलानियों की आमद बढ़ी है। खासकर दिल्ली और एनसीआर से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि होटल उद्योग में एडवांस बुकिंग्स भी बढ़ी हैं, जो स्थानीय पर्यटन उद्योग के लिए एक अच्छी बात है।

ये भी पढ़ें: MP News: IPS कैलाश मकवाना बने एमपी के नए DGP, 4 साल में 7 बार हुआ ट्रांसफर

Shimla News : बर्फबारी के बाद हुई सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी  

बता दें, शनिवार रात को लाहौल-स्पीति, कुल्लू और मनाली की पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी हुई, जिससे सैलानियों की संख्या में और भी इजाफा होने की संभावना है। बर्फबारी ने इन क्षेत्रों को और भी आकर्षक बना दिया है और पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें